शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 36 हजार के नीचे

 प्रमुख वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के संकेत और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के रुझानों के बीच गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोर रही. बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स शुरू में 120.01 अंक गिरकर 35,914.10 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.95 अंक गिरकर 10,752.70 अंक पर चल रहा था. सेंसेक्स पिछले पांच दिन से कुल मिला कर 840 अंक नीचे आ चुका है.

बैंकिंग और टेलीकॉम शेयर में गिरावट

कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.45 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 129.15 अंक गिरकर 35902.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 48.25 नीचे 10744.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार सुबह भारती एयरटेल, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस टेक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टीसीएस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा स्टील, और इंडसइंड बैंक के शेयर नीचे चल रहे थे.

येस बैंक के शेयर में उछाल

इन शेयर में से अधिकतर 2.48 प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही थी. येस बैंक अच्छी खबर से 20 प्रतिशत उछाल पर था. रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस बैंक द्वारा 2017-18 में किए गए अपने ऋणों के वर्गीकरण में कोई हेर-फेर नहीं दिखा है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों- आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयर भी तेजी देखी गई. एशियायी बाजारों में सुबह नरमी के रुझान का घरेलू बाजार पर असर दिखा. हांगकांग, सिंगापुर, द. कोरिया और जापान के प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहे थे.

रुपये में गिरावट, डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को भारतीय रुपये की शुरूआत कमजोर रही. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह प्रारंभिक कारोबार में 14 पैसे कमजोर हो गया था. प्रमुख विदेशी मुद्राओं के सामने डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल के दामों में तेजी के रुख से रुपये की विनिमय दर पर दबाव दिखा. रुपये की विनिमय दर गिरावट के साथ प्रति डॉलर 70.91 पर खुली और प्रारंभिक कारोबार में रुपया बुधवार के बंद की तुलना में 14 पैसे गिर कर 71.05 प्रति डॉलर तक चल रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com