शेयर बाजार में गिरावट का दौर कायम, 26 फीसदी गिरे तेल कंपनियों के शेयर, 74 के करीब रुपया

शेयर बाजार में गिरावट का दौर कायम, 26 फीसदी गिरे तेल कंपनियों के शेयर, 74 के करीब रुपया

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर कायम रहा। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कटौती का ऐलान करने को बाजार ने निराशा से लिया। तेल कंपनियों के शेयर 26 फीसदी गिर गए। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 74 के करीब पहुंच गया। शेयर बाजार में गिरावट का दौर कायम, 26 फीसदी गिरे तेल कंपनियों के शेयर, 74 के करीब रुपया

सेंसेक्स 227 अंक की गिरावट के साथ 34,942 के स्तर पर और निफ्टी 120 अंक टूटकर 10,480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, मीडिया और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 11 फीसदी लुढ़का है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, गेल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, आईटीसी और एचयूएल 24-1.1 फीसदी तक टूटे हैं। मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, सेंट्रल बैंक, कंटेनर कॉर्प और बायोकॉन 9.8-3 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा, जेट एयरवेज, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, स्पाइसजेट और इंडियाबुल्स वेंचर्स 10-5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। 

73.65 पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद रुपये में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com