शेयर बाजार में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार लगभग सपाट, Yes Bank के शेयर 4 फीसद फिसले

शेयर बाजार में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार लगभग सपाट रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 39 अंकों की बढ़त के साथ 37,441.75 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,511.55 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ 11,063.90 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,076.30 अंकों तक गया। 

आज 9 बजकर 47 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 9.72 अंकों की बढ़त के साथ 37,412.21 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 48 मिनट पर 8.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,045.65 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 2 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के दिखाई दिए। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी INFOSYS LIMITED, TCS, WIPRO, TECH MAHINDRA LIMITED और DR. REDDY’S LABORATORIES LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, ULTRATECH CEMENT LIMITED, BAJAJ FINANCE LIMITED और BAJAJ FINSERV LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। 

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 8 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.51 रुपये पर आ गया है। सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.43 रुपये पर बंद हुआ था। क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 55.14 डॉलर प्रति बैरल पर अपरिवर्तित रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 59.77 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com