आज सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था लेकिन बाद में बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा। आज दोनों सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए हैं। बीएसई 790 अंक और निफ्टी 271 अंक फिसलकर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी निचले स्तर पर बंद हुआ है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आज कौन-से शेयर में तेजी आई है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। आज सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला पर बाद में बाजार में गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार के साथ रुपया भी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
आज सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 247.10 अंक या 1.11 फीसदी फिसलकर 21,951.20 अंक पर पहुंच गया।
ऑटो, ऑयल एंड गैस, बिजली और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरे।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और इंडसइंड बैंक शामिल के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जबकि एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर ने बढ़त हासिल की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal