आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 72,373.49 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 21,828.80 अंक पर पहुंच गया।
बाजार में यह गिरावट जारी है। खबर लिखते वक्त 904 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 263 अंक गिर गया।
खबर लिखते वक्त निफ्टी में लगभग 574 शेयर हरे और 1836 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई इस गिरावट की वजह एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेत है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी इंडेक्स पर भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के स्टॉक लाल निशान पर हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
एचडीएफसी बैंक ने बीते दिन दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे के बाद आज कंपनी के शेयर लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो हरे निशान में था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत गिरकर 77.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 656.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
रुपये में जारी गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.13 पर खुली और डॉलर के मुकाबले 83.15 तक फिसल गई, जो पिछले बंद से 3 पैसे की गिरावट दर्शाती है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 83.12 पर बंद हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
