आज सुबह आईटी सेक्टर के शेयरों में आई गिरावट की वजह से शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ था। बाजार बंद होते समय मुख्य सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 190 और निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद हुए हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे गिरकर बंद हुआ है। पढ़ें आज टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक कौन-से हैं।
22 मार्च 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा है। आज सुबह दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले पर बाद में बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा।
आज सेंसेक्स 190.75 अंक चढ़कर 72,831.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 84.80 अंक की बढ़त हासिल करके 22,096.80 अंक पर पहुंच गया।
मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर है।
निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर यूपीएल, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि विप्रो, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal