शेयर बाजार: निचले स्तरों पर खरीदारी से मजबूत हुआ बाजार

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती गिरावट के बावजूद प्रमुख इंडेक्स निचले स्तरों से मजबूत होकर हरे निशान पर लौटे और हरे निशान पर ही बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 329.85 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ 64,112.65 जबकि निफ्टी 101.60 (0.53%) अंकों की मजबूती के साथ 19,148.85 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिला। कंपनी के शेयर 2.5% की मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सिप्ला के शेयरों में भी 2% का उछाल आया। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार छह दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com