इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. बुधवार को हैवीवेट शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ है.
इसके चलते सेंसेक्स 205.71 अंक गिरकर 32,968.68 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 62.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.30 के स्तर पर बंद हुआ है.
बुधवार को हैवीवेट शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ है. कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसका सीधा असर बाजार पर दिखा.
शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ की थी. लगातार दो दिन तक हरे निशान के ऊपर रहने के बाद तीसरे दिन यानी बुधवार को इस रफ्तार पर ब्रेक लग गया.
वैश्विक बाजार से कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ. बुधवार को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. यह गिरावट लगातार जारी रही.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 76 अंक गिकर 33,098 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी भी कमजोर हुआ और इसने 41 अंक गिरकर 10,144 के स्तर पर शुरुआत की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal