शेयर बाजार : उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुला इसके बाद कमजोर एशियाई संकेतों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आ गई। 11 बजे के बाद बीएसई और एनएसई अपने निचले स्तर से उठ कर कारोबार करने लगा है।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। डेक्स प्रमुख रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण बाजार ने बढ़त हासिल की है।

आज बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 71,437.19 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 308.62 अंक या 0.43 प्रतिशत उछलकर 71,623.71 के अपने सर्वकालिक इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 86.4 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 21,505.05 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। अंत में यह 34.45 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 21,453.10 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और मारुति के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में रहे, जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत गिरकर 77.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार खरीदारी के बाद सोमवार को 33.51 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com