शेयर बाज़ार में हो सकती है मजबूत शुरुआत, हरे निशान मेंगिफ्ट निफ्टी

सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी आई। सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 24,625.10 पर बंद हुआ। आज मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद है। सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26.50 पॉइंट्स या 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,755 पर है।

जीएसटी काउसिंल की बैठक 3-4 सितंबर को होगी, जिसमें नए और कम टैक्स रेट सिस्टम पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं भारत के चीन के साथ संबंधों में नई गर्माहट से भी निवेशकों में पॉजिटिव रुझान की उम्मीद है।

सेंसेक्स में बन रही बुलिश कैंडल
सेंसेक्स ने इंट्राडे चार्ट पर एक रिवर्सल पैटर्न बनाया है और डेली चार्ट पर एक तेजी वाली यानी बुलिश कैंडल बनाई, जो करीबी फ्यूचर में पुलबैक फॉर्मेशन के जारी रहने का संकेत देती है। जानकारों का मानना है कि जब तक सेंसेक्स 80000 के ऊपर बरकरार है। पुलबैक फॉर्मेशन की उम्मीद बरकरार है।

निफ्टी के लिए क्या है पैटर्न
निफ्टी के डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनी जो 24,300 के क्लस्टर सपोर्ट के पास बनी है। जानकारों के अनुसार टेक्निकली, यह मार्केट एक्टिविटी शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न बनने का संकेत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com