शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

 गुरुवार 9 नवंबर को शुरुआती कारोबार में डॉलर के सामने रुपया मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। आज रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.25 पर पहुंच गया।

किस स्तर पर खुला रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया 83.25 के स्तर पर खुला और अपने पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे चढ़ा। कल बुधवार को रुपया 83.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

सस्ता हुआ डॉलर इंडेक्स

डॉलर इंडेक्स आज 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 105.52 पर आ गया। तेल की मांग में गिरावट के कारण वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 79.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

आज खबर लिखे जाने तक भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद हरे पर ट्रेड कर रहा है। इस समय तक सेंसेक्स 20 अंक की तेजी के साथ 64,999 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं निफ्टी 7 अंक चढ़कर 19,450 पर ट्रेड कर रहा है। 

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल बाजार से 84.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com