शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से पंजाब के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए हैं। शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में कुल 585 रन बनाने के बाद गिल ने शुक्रवार,11 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 रन बनाकर इतिहास रच दिया। गिल ने इंग्लैंड में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साल 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने भारत के लिए सभी पांच मैच खेले और कुल 593 रन बनाए। हालांकि, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 रन का आंकड़ा पार करके शुभमन गिल ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यही नहीं गिल के निशाने पर राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड है।
इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
601 – शुभमन गिल (2025)
593 – विराट कोहली (2018)
426 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990)
351 – सौरव गांगुली (2002)
349 – एमएस धोनी (2014)
द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
दरअसल, इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम के लिए चार मैचों में 602 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने से गिल महज एक रन दूर हैं। हालांकि, अभी उनके पास मौका है। दूसरी पारी में वह यह कीर्तिमान भी हासिल कर सकते हैं।
इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
602 – राहुल द्रविड़ (2002)
601* – शुभमन गिल (2025)
593 – विराट कोहली (2018)
542 – सुनील गावस्कर (1979)
461 – राहुल द्रविड़ (2011)
निशाने पर जायसवाल का भी रिकॉर्ड
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। 2024 में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान जायसवाल ने दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे। जिस फॉर्म में गिल चल रहे हैं। उससे यह माना जा सकता है कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
भारत के लिए ओवरऑल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
712- यशस्वी जायसवाल (2024)
655- विराट कोहली (2016)
602- राहुल द्रविड़ (2002)
601- शुभमन गिल (2025)
593- विराट कोहली (2018)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal