महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में चल रही खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि शिवसेना की मांगों पर मेरिट के आधार पर विचार हो रहा है, हमारे पास कोई प्लान B या C नहीं है, ये बात पक्की है कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा.

आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस का ये बयान तब आया है जब शिवसेना की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 फॉर्मूला अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है. आज भी शिवसेना ने कहा था कि हमारे पास महाराष्ट्र में कई विकल्प हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में जो भी आ रहा है उससे इतर ये साफ है कि भाजपा की अगुवाई में ही सरकार का गठन होने जा रहा है. शिवसेना के अखबार ‘सामना’ के बारे में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सामना में जो भी लिखा जाता है, वह ठीक नहीं है. वह बात बिगाड़ने का ही काम कर रहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है, लेकिन मांगना और प्रैक्टिकल होना दो अलग बातें हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी कोई 50-50 फॉर्मूला तय नहीं हुआ
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal