टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अब खराब दौर से उबरकर फॉर्म में लौटे आए हैं। टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से शुरू में दुखी थे लेकिन अब इस बात से आगे बढ़ चुके हैं।
इस वजह से दुखी थे धवन
धवन ने कहा, ‘हां, मैं थोड़ा दुखी था लेकिन मैं आगे बढ़ गया हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं सकारात्मक हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है और मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठाऊंगा और खुद को और अधिक फिट बनाने की कोशिश करूंगा। मैं खुश हूं और जब मैं खुश होता हूं तो चीजें मेरे लिए अच्छी होती हैं।’
विश्व कप टीम में जगह बनाने पर नजर
इंग्लैंड में शानदार है धवन का रिकॉर्ड
धवन का इंग्लैंड में सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकार्ड काफी अच्छा है और यही कारण है कि वे वहां अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में दोनों चैंपियंस ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अनुभव के साथ मुझे विश्व कप में काफी रन बनाने और अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद है जिससे कि हम फिर विश्व कप को स्वदेश जीत सकें।’
हाल में खत्म हुई टी-20 सीरीज में शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। धवन ने पहले और तीसरे टी-20 मैच में बेहतरीन पारियां खेली थी। दूसरे मैच में बारिश की वजह से टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal