शिखर धवन भले ही रेया और आलिया के सौतेले पिता हैं लेकिन वे उनसे बेहद प्यार करते हैं. शिखर अपनी बेटियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि अपने बेटे जोरावर से. आयशा से शादी के बाद शिखर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी किस्मत में थीं मेरी दो बेटियां, तो वो एकदम से मेरी जिंदगी में आ गईं. मैं खुद को किस्मतवाला समझता हूं.’
शिखर धवन मैदान पर जितने एक्टिव हैं, उतने ही सक्रिय सोशल मीडिया पर ही रहते हैं. टीम इंडिया के ‘गब्बर’ खेल के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी नजर बनाए रखते हैं और वक्त-वक्त पर ऐसे मुद्दों पर अपनी राय भी सामने रखते हैं. शिखर धवन बच्चों से जुड़े मुद्दों को लेकर खासा सजग रहते हैं. वह बच्चों से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात का खुद भी ध्यान रखते हैं और सोशल मीडिया के जरिए दूसरे अभिभावकों को भी सजग करते रहते हैं.
शिखर की बेटी रेया ने हाल ही में ऐसा काम किया है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल रेया बरसों से अपने बाल बढ़ा रही थी. लेकिन उसने एक सामाजिक कार्य के लिए अपने बाल कटवाने का फैसला किया. रेया ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए अपने बालों को कटवाने का फैसला किया. यह जानकारी रेया की मां आयशा धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.
सामाजिक कार्य के लिए कटवाए अपने बाल
आयशा ने अपनी पोस्ट में बताया कि रेया काफी सालों से अपने बाल बढ़ा रही थी और अपने बालों का खास ख्याल भी रखती थी. लेकिन रेया ने फैसला किया वह अपने बालों को कटवा कर उन्हें कैंसर पीड़ितों के लिए दान करेगी. आयशा की पोस्ट मुताबिक रेया ने अपने कटे बालों को दान करने का फैसला किया है जो कैंसर के मरीजों के लिए विग बनाने के काम आ सकेंगे.
आयशा ने अपनी पोस्ट में बताया, “ हमारे लिए बतौर अभिभावक और मेरे लिए बतौर मां और एक इंसान, बहुत ही ज्यादा गर्व का क्षण है. हमारी लड़की ने बरसों अपने बालों को बड़ा करने में लगाए और उसने फैसला किया है कि वह उन्हें कटवा कर दान करेगी जो कैंसर के मरीजों के लिए विग बनाने के काम आएंगे. मेरी बच्ची मैं तुम्हें को सेल्यूट करती हूं, और तुम जिस तरह की इंसान हो उसके लिए धन्यवाद करती हूं. तुम्हारी इस उम्र में, मैं तुम्हारे विचार, इरादे और प्रेम से खुश हूं. मैं तुम्हारी मां कहलाने पर गर्व महसूस कर रही हूं.”
गौरतलब है कि रेया महज 13 साल की हैं और वह सोशल मीडिया पर अभी से काफी सक्रिय है. आयशा की पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स ने रेया को बधाइयां दी हैं.