शिअद को 12 को मिलेगा नया प्रधान: कौन होगा अगला चीफ

12 अप्रैल को अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस चुनाव पर अन्य राजनीतिक दलों की नजर भी बनी हुई है। नए प्रधान के चुनाव के लिए डेलीगेट्स सर्वसम्मति से फैसला लेंगे।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को 12 अप्रैल को पार्टी का नया प्रधान मिल जाएगा। पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पार्टी के चीफ के तौर पर सबकी पहली पसंद बताए जा रहे हैं। 12 अप्रैल को अमृतसर में सुबह 11 बजे श्री दरबार साहिब के परिसर में तेजा सिंह समुंदरी हॉल में डेलीगेट्स नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ पदाधिकारी के अलावा नई वर्किंग कमेटी गठित की जाएगी।

यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई कार्य समिति की बैठक के बाद दी। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि मंगलवार को वर्किंग कमेटी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान वर्किंग कमेटी ने प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों से डेलीगेट्स के चुनाव को मंजूरी दी। ये डेलीगेट्स अब नए प्रधान का चुनाव करेंगे। एक सवाल के जवाब में चीमा ने कहा कि अगर डेलीगेट्स दोबारा सुखबीर सिंह बादल का चुनते हैं तो वह ही कमान संभालेंगे। बता दें कार्यसमिति की बैठक में सांसद हरसिमरत कौर बादल भी उपस्थित थीं।

सुखबीर बादल बोले- ग्रेनेड हमला पंजाब को अस्थिर करने की साजिश
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सुखबीर ने कहा कि भाजपा नेता के आवास पर ग्रेनेड हमला पंजाब को अस्थिर करने और इसकी शांति और भाईचारक सांझ को तबाह करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने मनोरंजन कालिया को आश्वासन दिया कि अकाली दल किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति को तबाह नही होने देगा। हिंदू-सिख एकता चट्टान की तरह मजबूत है।

1980 दशक जैसे बन रहे पंजाब के हालात
सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात ठीक वैसे ही बन गए हैं, जैसे 1980 दशक की शुरुआत में थे। हम बॉर्डर इलाकों के पुलिस स्टेशनों पर बार-बार बम हमले होते देख रहे हैं। अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमला किया गया, जबकि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्तियों के साथ तोड़ फोड़ की गई। अब नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे सीएम मान
बादल ने कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा करने के मकसद से ऐसी उकसाने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आप सरकार कोई कदम नहीं उठा पाई। साथ ही सीएम भगवंत मान भी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के मरम्मत कार्यों के उद्घाटन पट्टिका पर दिल्ली के नेता मनीष सिसोदिया के नाम लगाया जा रहा है। चंडीगढ़ में आवास भी दिया गया है। दिल्ली का दखल बढ़ता जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com