शिंजो एबी ने चुनावों में जीत पर दी बधाई, मोदी-एबी की मुलाकात ओसाका में…

 

G20 Summit 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी- 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) में हैं। इस दौरान पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी के बीच मुलाकात हुई। शिंजो एबी ने चुनावों में भारी जीत के लिए एक बार फिर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब भारत आने की मेरी बारी है और मैं अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। पीएम मोदी ने भी जापान के पीएम शिंजो एबी को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आप भारत के पहले मित्र थे जिन्होंने मुझे फोन पर बधाई दी। मैं इतनी गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका और जापान सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।

भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर चर्चा-   विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो एबी के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर भी बात हुई। शुक्रवार को जापान, भारत और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें इंडो-पैसिफिक पहल पर तीनों देश चर्चा करेंगे।

एयरपोर्ट पर लगे मोदी-मोदी के नारे-   इससे पहले ओसाका एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां खड़े बच्चों से भी मुलाकात की। 

G-20 में ये देश हैं शामिल-   जी-20 सदस्यों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है। जी-20 में दुनिया का 80 प्रतिशत व्यापार, दो-तिहाई जनसंख्या और दुनिया का करीब आधा हिस्सा शामिल है।

डोनाल्ड ट्रंप ओसाका के लिए रवाना-   जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ओसाका के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर एक ट्वीट किया। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगा रहा है, अभी हाल ही में शुल्क में और वृद्धि की गई है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को वापस लेना चाहिए।

ट्रेड वार चिंता का विषय-   इस बार छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्‍मेलन का हिस्‍सा बनेंगे। इस सम्‍मेलन में उठने वाले ट्रेड वार के मुद्दे को लेकर भारत चिंतित है। इस मुद्दे को भी उठाने वाला अमेरिका ही है। अमेरिका का चीन के साथ-साथ भारत से भी ट्रेड वार चल रहा है। अमेरिका चाहता है कि उसके यहां से आने वाले सामान पर किसी तरह का कोई कर न लगाया जाए।

क्यों खास है G-20 का मंच-  वैश्विक मंच होने की वजह से यहां पर उठने वाले सभी मुद्दे खास अहमियत रखते हैं। अमेरिका के लिए यह मंच इसलिए बेहद खास है क्‍योंकि यहां से उठी आवाज सभी देशों के लिए होती है। यहां पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो कुछ कहेंगे वह दूसरे देशों के लिए भी स्‍पष्‍ट इशारा होगा और कुछ देशों के लिए चेतावनी भी होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com