भारत को लेकर अक्सर विवादित बयान पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं. इस बार शाहिद अफ्रीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.
अफ्रीदी ने भारत पाकिस्तान संबंधों को लेकर कहा कि जब तक भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधर सकते. अफ्रीदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच का नकारात्मकता के प्रति झुकाव है.
शाहिद अफरीदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने की उम्मीद है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “जब तक मोदी सत्ता में हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें भारत से कोई प्रतिक्रिया मिलेगी.
भारतीयों सहित हम सभी ने मोदी के सोचने के तरीके को समझा. उनकी सोच नकारात्मकता की ओर झुकी है. केवल एक ही व्यक्ति के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब हुए हैं. हम कभी भी भारत के साथ संबंध बिगाड़ना नहीं चाहते.”
उन्होंने कहा, ”सीमा के दोनों ओर के लोग एक-दूसरे के देश की यात्रा करना चाहते हैं. मैं यह नहीं समझता कि मोदी क्या करना चाहते हैं और उनका एजेंडा वास्तव में क्या है.
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की मुलाकात सिर्फ आईसीसी के मल्टी नेशन टूरनामेंट तक सीमित होकर रह गई है. 2013 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई.”
बता दें कि 2006 में राहुल द्रविड़ के कप्तान के रूप में भारत की आखिरी पाकिस्तान यात्रा थी. 2008 के 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों क्रिकेट टीमे केवल ICC टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे का सामना करती हैं.