शाहरुख़ के फिल्म प्रमोशन ने ली एक शख्स की जान

srk_5886c8f681826बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान मुम्बई से दिल्ली अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन रेल यात्रा पर निकले थे. ऐसे में शाहरुख़ खान की एक झलक पाने के लिए लोग हर उस स्टेशन पर जमा हो रहे थे जहाँ से यह रेल गुजर रही थी. और हर स्टॉप पर हजारो की संख्या में शाहरुख़ के फैन जमा हुए थे. ऐसे में वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख़ को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि वहाँ एकाएक भगदड़ मच गई. जिसमे एक शख्स की मौत हो गई.

इस शख्स का नाम फरीद खान था. फरीद बड़ोदरा स्टेशन पर अपने परिवार वालो को छोड़ने आया था और यही स्टेशन पर शाहरुख़ को देखने के लिए फेन्स की हजारो की संख्या में भीड़ जमा थी.  जैसे ही उनकी गाड़ी प्लेटफॉर्म न. 6 पर आई उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे वहां भगदड़ मच गई और फरीद खान नाम के इस आदमी की मौत हो गई. फरीद को पहले स्टेशन में ही होश में लाने का प्रयास किया गया. जब वह होश में नहीं आया तो उसे स्टेशन से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया.

जहाँ डॉक्टरों ने फरीद को मृत घोषित कर दिया. खबरों की माने तो फरीद बड़ोदरा में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख थे. फरीद के जाने से उनके परिवार में काफी दुःख का माहौल है. फरीद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे है. वही शाहरुख़ ने भी फरीद की मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं फरीद की मौत से बेहद दुखी हूँ. मेने बड़ोदरा में क्रिकेटर इरफ़ान पठान और उनके भाई युसूफ पठान से फरीद के परिवार की हर ममद करने को कहा है. खबरों की माने तो फरीद को दिल की बीमारी थी और उन्हें स्टेशन नहीं आने के लिए कहा गया था, लेकिन परिवार वाले ट्रेन से सफर कर रहे थे  इस लिए फरीद खाना लेकर आये थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com