पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने अपने प्रदर्शन से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को भी अपना मुरीद बना लिया. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के अपने पहले मैच में हसनैन ने गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) को जीत दिलाई.
टीकेआर ने बुधवार को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को परास्त किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीकेआर के मालिक शाहरुख जीत की खुशी में गेंदबाज हसनैन को गर्मजोशी से गले लगाया और उन्हें बधाई दी.
हसनैन के तीन विकेट की बदौलत ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स पर 11 रन से जीत दर्ज की. आप भी देखें वीडियो…
https://twitter.com/TKRiders/status/1169603587988549634
हसनैन के अलावा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम और नए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने लीग की गत चैंपियन की इस जीत में क्रमश: 33 और 47 रनों का योगदान दिया.
शाहरुख सीपीएल के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की टी-20 ग्लोबल लीग में केपटाउन नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक हैं.