शाहरुख खान के बेटे आर्यन वैसे तो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही थे लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव दिखे। धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर काफी बढ गई और सुपरस्टार डैड की तरह ही आर्यन के भी खूब फैंस बन गए। लेकिन अब आर्यन अचानक ही सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं।
आर्यन ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है और इसके बाद उनके कुछ फैन पेज भी डिलीट कर दिए गए हैं। अचानक ही आर्यन ने ऐसा क्यों किया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है। लेकिन खबरें हैं कि इसमें उनके पिता शाहरुख खान का हाथ है।
स्टारडस्ट के मुताबिक, इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहरुख नहीं चाहते कि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा रहें, उनकी निजी जिंदगी सभी के सामने आए और इसीलिए उन्होंने आर्यन से सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा है। अब ये खबर कहां तक सच है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया से आर्यन की दूरी काफी सवाल खड़े कर रही है।