मुंबई। युवराज सिंह पिछले दिनों चर्चा में थे, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई थी। ताजा खबर यह है कि युवराज सिंह को शाहरुख खाने के बंगले मन्नत में जाते देखा गया है। अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या युवी फिल्मी दुनिया में पारी शुरू करने जा रहे हैं।
फिर फिसली राहुल की जुबान- इंदिरा कैंटीन को बोल गए ‘अम्मा’ कैंटीन, लोग…
यूं तो शाहरुख खान अपनी शानदार मेहमान नवाजी के कारण मशहूर हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युवी के शाहरुख के घर जाकर उनसे मिलने के पीछे क्या राज है? क्या युवी क्रिकेट से रिटायर होने जा रहे हैं? क्या वे किंग खान की मदद से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे? सवाल कई हैं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं है।
यो-यो टेस्ट में फेल हुए थे युवराज सिंह का श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं चुने जाने का मुख्य कारण “यो-यो” टेस्ट में नाकाम रहना रहा। भारतीय टीम नियमित तौर पर कई तरह के फिटनेस परीक्षण से गुजरती है और इनमें “यो-यो” दमखम परीक्षण सबसे महत्वपूर्ण है।
पुरानी पीढ़ी जिस तरह के परीक्षण से गुजरती थी यह उसकी तुलना में बेहतर “बीप” टेस्ट है। वर्तमान भारतीय टीम को अभी तक की सबसे फिट टीम माना जाता है। यह पता चला है कि वर्तमान टीम के लिए “यो-यो” स्कोर 19.5 या उससे अधिक स्वीकार्य है।
भारत के सबसे फिट क्रिकेटर कप्तान विराट कोहली इस परीक्षण में लगभग 21 का स्कोर बना देते हैं। युवराज ने इस टेस्ट में 19.5 से काफी कम स्कोर बनाया। युवराज सिर्फ 16 का स्कोर ही बना पाए जो कि उनके टीम से बाहर होने का मुख्य कारण रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal