ल शुरू हो चुका है, लेकिन चोट के कारण खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शाहरुख खान की टीम कोलकाता इस मायने में सबसे ज्यादा बदनसीब लग रही है. पहले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण बाहर हो गए, लेकिन उसे एक और झटका लगा है.
अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटीभी अब चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बाड़मेर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर कमलेश नागरकोटी अपनी 149 किमी की ज्यादा रफ्तार से फेंकी जाने वाली गेंदेां के कारण चर्चा में रहे.
सभी को आईपीएल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला, अब खबर आई है कि वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह अब कर्नाटक के तेज गेंदबाज कोलकाता टीम का हिस्सा होंगे.
IPL 2018 : पुणे बना धोनी की टीम का होमग्राउंड, लेकिन अब हो सकता है ये ‘नुकसान’
कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रदीश कृष्णा को चोटिल कमलेश नागरकोटी के स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता में शामिल किया गया है. प्रधीश ने घरेलू स्तर पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है. वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. कोलकाता को 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है.
शाहरुख ने खेला था नागरकोटी पर करोड़ों का दांव
अंडर 19 विश्वकप में 149 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले कमलेश नागरकोटी का आईपीएल नीलामी में जलवा देखने को मिला. ‘बाड़मेर एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर नागरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. कमलेश नागरकोटी के पिता लच्छम सिंह भारतीय सेना से मानद कैप्टन (Honorary Captain) पद से दिसंबर 2014 में रिटायर हुए थे.