NEW DELHI: 11 जुलाई मंगलवार को भारतीय टीम के पूर्व कोच की खोज खत्म हो गई है। इस पद की रेस में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री जीत गए हैं। जिसके बाद उनकी और कोहली की जमकर सोशल मीडिया पर खीचाई की गई।
कोच की रेस में उनके अलावा और भी कैंडिडेट शामिल थे, लेकिन विराट के फेवरेट होने की वजह से शास्त्री बाजी मार गए। उन्हें 2019 विश्व कप तक के लिए कोच बनाया गया है। शास्त्री के कोच बनते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के रिएक्शन आने लगे।
इसी बीच फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए इस फैसले के पीछे शास्त्री और विराट को जिम्मेदार बताया और उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा…रवि शास्त्री को क्रिकेट कोच नियुक्त किया गया, आखिरकार बचे (कोहली) को मनचाहा लोलिलोप मिलने पर बचा खुश।
एक और ने लिखा क्रिकेट में फिक्सिंग की बात करते है यहाँ तो हेड कोच चुनाव में फिक्सिंग है तो फिर क्या कहना।
वहीं एक यूजर ने कहा, ‘‘आखिरकार कोहली की जीत हुई और खेल की हार, रवि शास्त्री बनें टीम इंडिया के नए कोच !
लोगों ने कोहली पर भी तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- टीम इंडिया में अब की बार विराट कोहली की सरकार।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal