शारीरिक सम्बन्ध पर सर्वे और रिसर्च हमेशा से ही जारी रही है। कई चीजें सामने आयी है। इनमे से एक चीज है किशोरावस्था की शुरुआत से

ही सुबह उठने पर लिंग में उत्तेजना का एहसास होने लगता है। अपने ये सुना होगा कि पेट में बिना पचा भोजन पड़ा रहे तो लिंग उत्तेजित हो जाता है जबकि यह पूरा सच नहीं है। इसके काई कारण होते हैं जो एक पुरुष को उत्तेजित कर देते हैं।
शारीरिक सम्बन्ध के लिए उत्तेजना- पुरुषों को अक्सर आरईएम से संबंधित इरेक्शन होता है। इस तरह का इरेक्शन दिमाग के जिस हिस्से के सक्रिय होने के कारण सामने आता है, वह सेक्सुअल इरेक्शन के मौके पर निष्क्रिय रहता है। वहीं महिला पार्टनर को इस तरह का इरेक्शन देखकर कन्फ्यूजन होता है। वह तो यही जानती है कि इरेक्शन का सीधा संबंध सेक्स से है। वह यह सोच कर दुःखी हो जाती है कि पार्टनर को रात में पूरा यौन सुख हासिल नहीं हुआ इसलिए सुबह इरेक्शन हो गया है। लेकिन सुबह की उत्तेजना में सेक्स की भावना का अभाव होने के बावजूद यह सेक्स के दौरान होने वाली उत्तेजना से कहीं सख्त एवं प्रभावशाली होता है। इसे मनोवैज्ञानिक ‘मॉर्निंग वुड’ भी कहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal