पंजाब पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जो काम किया उसके लिए सराहना हो रही है। कुख्यात नशा तस्कर मीठी राम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ट्रैप लगाया था। आरोपी भाग न जाए इसलिए पुलिस ने वेश बदला। यहां तक की रिक्शा भी चलाया।
पंजाब के मोगा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए एक चिट्टा तस्कर को बेहद चतुराई से गिरफ्तार कर लिया। पराशर ने एक ई रिक्शा चालक का वेश धारण कर इलाके में गश्त की और नशा तस्कर मीठी राम को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मीठी राम निवासी सदावाली बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी मीठी राम पर कुल 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई मामलों में फरार चल रहा था। यही नहीं, हाल ही में उसके घर पर प्रशासन द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस जब भी उसे गिरफ्तार करने पहुंचती थी तो वह हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था।
पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि ऐसे इलाकों में खासतौर पर सदावाली बस्ती जैसी संवेदनशील जगहों पर पुलिस को सिविल ड्रेस में ही निगरानी करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही वर्दी में पुलिस वहां पहुंचती है तो वहां पहले से बनाए गए कोड वर्ड के कारण अपराधियों को पता लग जाता है और वे भाग निकलते हैं। इसलिए कुख्यात चिट्टा तस्कर मीठी राम को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। आरोपी को पुलिस की भनक न लगे इसलिए वेश बदला गया और खेम चंद पराशर रिक्शा चालक बने। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
