चीनी राखियों का बाजार 80% तक गिरा, मार्किट में ये पूछ कर ले रही है महिलाएं राखी...

चीनी राखियों का बाजार 80% तक गिरा, मार्किट में ये पूछ कर ले रही है महिलाएं राखी…

बाबा रामदेव की अपील काम कर गई है। रक्षाबंधन पर चीनी राखियों का बाजार हज़ारों करोड़ का हो चुका था पर इस बार चीनी राखियों के सेल में 80% की कमी आ चुकी है। महिलाएं राखियां खरीदने से पहले दुकानदार से पूछताछ कर रही हैं कि ये चाइनीज तो नहीं है ना।चीनी राखियों का बाजार 80% तक गिरा, मार्किट में ये पूछ कर ले रही है महिलाएं राखी...अभी-अभी: PM मोदी किया देशवासियों सबसे बड़ा वादा, अगले 5 सालों में देश को देंगे’ बहुत कुछ

चीन के साथ डोकलाम विवाद का असर अब बाजार पर भी दिखने लगा है। राखी का सामान बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में चीन के उत्पादों की मांग में भारी कमी देखने को मिल रही है। व्यापारियों का मानना है कि शायद जनभावना के कारण या फिर देशभक्ति की वजह से चीनी राखियां इस साल बाजार से गायब हैं। भारत में बनी राखियों से बाजार सजा हुआ है और उनकी ही अच्छी बिक्री भी हो रही है। 

 

 

रक्षाबंधन इस साल 7 अगस्त को है। सोशलमीडिया पर चीन के उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है और इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। राखी के सामान में चीन के उत्पाद नदारद नजर आ रहे हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू, शाम को 7 बजे आएंगे नतीजे

शाहगंज के राखी विक्रेता मुकेश ललवानी कहते हैं, ‘इस साल खुद रक्षाबंधन के सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों ने बड़ी संख्या में चीन के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला किया है। चीन हमारे पैसों का प्रयोग हमें ही धमकाने के लिए कर रहा है। हम उन्हें पैसे कमाने का मौका क्यों दें?’ 

 

ललवानी ने बताया, ‘इस बार हमारे पास सिर्फ भारत में बनी राखियां ही हैं। ग्राहक भी उनकी ही डिमांड करते हैं। यह सही है कि भारत में बने उत्पादों की लागत अधिक होने के कारण उन पर कम मुनाफा मिलता है, लेकिन फिर हम सोचते हैं कि हिंदुस्तानी उत्पादों को बेचने पर पैसा देश में ही रहेगा।’

 कुछ इसी तरह की भावना ग्राहकों की भी है। सुनीता सिंह कहती हैं, ‘सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप में भी चीनी उत्पादों के बहिष्कार के मेसेज मिलते हैं। मैंने फैसला किया है कि हम किसी तरह के चीनी उत्पादों का प्रयोग नहीं करेंगे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com