बैंड-बाजे के साथ शादियों का मौसम दरवाजे पर आ पहुंचा है। शहनाई की धुन के साथ ढोलक की थाप मन-मयूर को नाचने पर मजबूर करने लगी है। यदि आपके घर में भी शादी है तो तय है कि आप भी शादी की तैयारियों में लग गई होंगी। ठिठुरती ठंड में शादी का लुत्फ ही अलग है। एक तो मौसम रोमांटिक रहता है, दूसरा चारों ओर का वातावरण भी कमाल का दिखता है। शादी- ब्याह के लिए सब कुछ इतना खूबसूरत रहता है कि लोग सर्दियों में शादी की तारीख रखने में आगे रहते हैं। लेकिन, सर्दियों की शादी के लिहाज से दुल्हन के साथ ही बाकी लोगों को भी कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है ताकि आपके घर की यह शादी सुपरहिट हो जाए।
शादी की जगह
सबसे पहले यह समझ लें कि सर्दियों में शादी करने का रिवाज अब काफी चल निकला है। पहले गरमी में शादियां की जाती थी ,लेकिन अब चिपचिपे मौसम से बचने के लिए लोगों का ध्यान सर्दियों में शादी करने पर रहता है। आपकी या आपके घर में कोई शादी हो, तो यह जान लें कि इस मौसम में सभी शादी-ब्याह वाले आयोजनों की मांग खूब रहती है और वे हर चीज के लिए कीमत भी ज्यादा लगाते हैं। संभव है कि सारे आयोजन केंद्र यानी होटल, रिजॉर्ट आदि जल्दी बुक हो जाएं और इनकी कीमत भी ज्यादा हो। इसलिए शादी की तारीख तय होते ही आप इनकी र्बुंकग करने की ओर ध्यान लगाएं। साथ ही शादी का वेन्यू बाहर (खुले में) है, तो खर्च भी ज्यादा होगा। अपने यहां अधिकतर फेरे देर रात ही होते हैं और रात में ठंड बढ़ जाती है। बढ़ती ठंड से मेहमानों को तकलीफ होगी, उन्हें आराम महसूस नहीं होगा और आपको हर तरफ हीटर लगाने या अलाव जलाने की तैयारी करनी होगी। इसमें खर्च और बढ़ सकता है। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर ही ब्याह के लिए जगह का चुनाव करें।
जानिए अंक-8 वाले लोग खास बातें शनि ग्रह का प्रतीक अर्थात इसका स्वामी ग्रह शनि
हनीमून बुकिंग
शादी ठंड के मौसम में हो रही है, इसलिए बेहतर होगा कि हनीमून की र्बुंकग समय से कर ली जाए। इस समय विश्व के सारे देशों में छुट्टियां चल रही होती हैं। सभी लोग घूमने जा रहे होते हैं तो हर जगह की र्बुंकग महंगी होती है। होटल से लेकर एयर टिकट तक सबकी कीमतें आसमान छू रही होती हैं। इसलिए अपने हनीमून की योजना और उसके अनुसार र्बुंकग एडवांस में करा लेने से आपको उचित कीमत पर र्बुंकग मिल सकती है, साथ ही होटल के मामले में समझौता नहीं करना पड़ेगा।
सजावट हो खास
सर्द रात में आयोजन स्थल की सजावट ऐसी हो कि मेहमानों को ठंड नहीं, बल्कि गर्माहट का एहसास हो। इसलिए आप डेकोरेटर से बोलकर वहां ढेर सारे दीये और मोमबत्तियां जलवा लें। यह आयोजन स्थल को खूबसूरत करने के साथ रोशनी भी प्रदान करेगा। चारों ओर वातावरण रोमांटिक होगा सो अलग। सजावट करने वाले वेंडर से बोलकर आयोजन स्थल पर जगह-जगह पानी में तैरने वाले फूल और मोमबत्तियां भी लगवाएं। ये सब माहौल को खुशनुमा करने के साथ सपनीले वातावरण का निर्माण भी करेगा। न केवल दूल्हा-दुल्हन, बल्कि मेहमानों के लिए यह शादी यादगार बन जाएगी। सर्दियों में सूर्यास्त जल्दी होगा और रोशनी की कमी हो जाएगी तो फोटोग्राफर को पहले ही बता दें कि आप नहीं चाहतीं कि तस्वीर खींचने में किसी भी तरह की समस्या हो और वो जरूरी तैयारी पहले से ही रखे।
मेहमानों की देरी
ठंड में धुंध बढ़ जाती है। इस वजह से कई ट्रेन और हवाई जहाज देर से पहुंचते हैं। आपके मेहमानों के आने में देरी हो सकती है। इसलिए एक व्यक्ति को सिर्फ इसी काम में लगाना होगा कि वह मेहमानों के आने के समय की जांच करता रहे ताकि आप सही समय पर एयरपोर्ट और स्टेशन पर कार भेज सकें। साथ ही संभव है कि ट्रेन और फ्लाइट में देरी की वजह से कुछ लोग न भी आएं। इसके लिए भी तैयार रहना सही रहेगा।
खानपान पर भी हो ध्यान
शादी के मेन्यू का निर्णय लेते समय यह ध्यान में रखें कि सर्दियों में उपलब्ध सब्जियां और अन्य खाने-पीने की चीजों को मेन्यू में शामिल किया जाए। गाजर का हलवा और गुलाब जामुन के बिना भला सर्दियों की शादी कहां पूरी होती है। बीटरूट-संतरा-अदरक का जूस लोगों को राहत दे सकता है। स्थानीय तौर पर मिलने वाली सब्जियों का सलाद मेन्यू को खास बनाने की क्षमता रखता है। कुल्हड़ में मिलने वाली चाय का एक स्टॉल न हो तो भला सर्दियों की शादी में लोगों को गर्माहट कहां से मिलेगी! साथ में मसाला चाय पीने का भी विकल्प हो तो बढ़िया। जिन्हें चाय न पसंद हो, उनके लिए कॉफी का लाइव स्टेशन होना चाहिए। गरमागरम चाट का एक कॉर्नर तो होना ही चाहिए। छोटे बच्चों के लिए हॉट चॉकलेट का काउंटर हो तो वे भी खुश हो जाएंगे, हालांकि बड़े भी इसे पिए बिना नहीं रह पाएंगे।