आज अभिनेत्री डिंपी गांगुली का जन्मदिन हैंl डिंपी के साथ राहुल महाजन ने एक रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद शादी कर ली थीl दिवंगत राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को अपने जीवन में प्रेम डिंपी के तौर पर एक सीरियल में मिला था. यह जोड़ी नेशनल टीवी पर शादी करके इतिहास का भाग बन चुकी है. राहुल तलाकशुदा थे और उन्होंने पंद्रह प्रतियोगियों के बीच अपनी दुल्हन के तौर पर डिंपी को पसंद किया था. तो चलिए जानते है उनके बारें में…

राहुल और डिंपी एक दूसरे के साथ बहुत प्यार करते थे और रियलिटी शो में ही शादी करने का निर्णय कर लिया है. राहुल ने तब कहा था, ‘डिंपी मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड है. हकीकत में, हम सबसे अच्छे फ्रेंड हैं और यह बहुत अहम है. इसलिए मैंने उसे पसंद किया.’ ऐसी खबरें थीं कि शादी पूर्व निर्धारित थी और सीरियल शुरू होने पर उनकी कुंडली पहले से ही मिल चुकी थी. खैर डिंपी ने सीरियल जीतने से पहले बोला था, ‘मैं उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर पाऊँगी. वह इतना प्यारा हैं. मैं अपना दिल दुखा लूंगी और आगे बढ़ जाऊंगी, लेकिन वह मुझसे बहुत कुछ पूछ रहा होगा.’
लेकिन राहुल और डिंपी के बीच यह तीव्र और भावुक प्रेम लंबे वक़्त तक नहीं रहा. बमुश्किल 4 माह बाद उनका झगड़ा हुआ और डिंपी कोलकाता के लिए चली गई. डिंपी ने राहुल पर शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने के इलज़ाम लगाए थे. और यह कहा था, ‘राहुल महाजन ने मुझे लात मारी, बाल से घसीटा.’ उन्होंने अपने चोट के निशान भी दिखाए और कहा गया कि वे जल्द ही उनसे अलग हो जाएंगे. संयोग से राहुल पर पूर्व प्रेमिका पायल रोहतगी को भी परेशान करने का इलज़ाम था. अब राहुल और डिम्पी अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके है और अपने नए जीवनसाथी के साथ बहुत ही सुखी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal