शादी के 13वें दिन हो गई इस महिला की मौत, वजह जानकर हिल जाएंगे

img_20161210065345पंजाब के फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर जिस सड़क हादसे में 13 लोगों को अपनी जान गंवाने पड़ी उनमें एक नव विवाहिता भी थी, जिसकी शादी महज 13 दिन पहले ही हुई थी और इसके हाथों की अभी मेंहदी भी नहीं छूटी थी।

मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय तेजिंदर कौर के रूप में हुई है। प्त जानकारी के मुताबिक, तेजिंदर कौर भाई मान सिंह खालसा पब्लिक स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्यरत थीं।
मृतक तेजिंदर कौर की शादी 27 नवंबर को हुई थी। उसके साथी अध्यापकों की माने तो तेजिंदर को इस दुर्घटना का आभास पहले ही हो गया था।वह कह रही थी कि दिल करता है कि यहां से चली जाऊं, उसे पहले से लग रहा था कि कुछ होने वाला है।
इस घटना के बाद स्कूल में अध्यापकों की आत्मिक शांति के लिए सुखमणि साहिब का पाठ रखवाया गया है।
फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर चांदमारी गांव में बस स्टैंड के पास ट्रक और ट्रैक्स की टक्कर में 13 टीचरों की मौत हो गई थी। ट्रैक्स गाड़ी 14 टीचरों को अबोहर से जलालाबाद लेकर आ रही थी। 
 हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 13 टीचरों ने दम तोड़ दिया था।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com