
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह PubG खेलने में इतना व्यस्त है कि दूल्हा यह देखने के लिए भी तैयार नहीं है कि उसकी अपनी शादी में क्या हो रहा है। पीछे लाउड म्यूजिक बज रहा है, लेकिन यहां तक कि वह उसे स्क्रीन से हटकर कुछ और देखने के लिए समय नहीं है। शादी में आए मेहमान उन्हें अपना आशीर्वाद और गिफ्ट देने आ रहे हैं। हालांकि दूल्हा इतना व्यस्त है कि उसे इन सबसे कोई मतलब नहीं है।
दूल्हे के वायरल TikTok वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स ने उसे गिफ्ट देने के लिए आता है, लेकिन, दूल्हा गेम में डिस्टर्बेंस से नाराज हो जाता है। वो गिफ्ट नहीं लेकर उसको आगे की ओर धकेल देता है। दूल्हे के PUBG गेम के प्रति व्यस्तता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal