इटली में शादी, फिनलैंड में हनीमून, दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन फिर साउथ अफ्रीका में हसबैंड विराट के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंट करने के बाद अब अनुष्का शर्मा वापस मुंबई लौट आई है। बी-टाउन पहुंचते ही उनके प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘परी’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अनुष्का एक चुड़ैल के किरदार में नजर आ आएंगी। टीजर में अनुष्का का लुक इतना डरावना है कि शायद आपके रोंगटे भी खड़े हो जाए।
19 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत में अनुष्का का क्लोजअप दिखाया गया है। शुरुआत में अनुष्का का चेहरा काफी मासूम दिखता है। मगर वीडियो के आगे बढ़ते ही चेहरा खतरनाक हो जाता है। देखते ही देखते ही मासूम हसीं चेहरे पर ढ़ेर सारे चोट के निशान नजर आ जाते हैं। फिल्म पहले 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इस टीजर के साथ-साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
फिल्म अब होली के वक्त यानी 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्शन की कमान प्रोसित रॉय संभाल रहे हैं। इस फिल्म में अनुष्का परमब्रता चटर्जी के साथ नजर आएंगी। ‘फिल्लौरी’ में भी अनुष्का ने कुछ इसी तरह का किरदार निभाया था, लेकिन वहां पॉजिटिव वाइब्स थीं।
बता दें, फिल्म परी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म हैं। ‘एनएच 10’ उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म हैं उसके बाद वो ‘फिलौरी’ आई। वैसे, आपको बता दें, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस को परी से काफी उम्मीदें हैं वो इस लिए भी ‘एनएच 10’ और ‘फिलौरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal