# दोस्तों शादी का बंधन केवल दो लोगों का मिलन ही नहीं है बल्कि ये दो परिवारों का मिलन भी होता है। इसलिए अपने होने वाले जीवनसाथी को अपने परिवार के बारे में पूरी जानकारी एक दूसरे को जरूर देवें जिससे वह पहले से ही आने वाली पारिवारिक परिस्थितियों के लिए अपने आप को तैयार कर सके और बाद में आप दोनों में इसे लेकर कोई अनबन ना हो।
# शादी से पहले अपनी सभी ख़राब और अच्छी आदतों के बारे में अपने होने वाले जीवनसाथी को जरूर बताएं, और अगर उसे कोई आदत गलत लगे तो वह आपको बता सकता है जिससे आप दोनों के बीच शादी के बाद कोई मनमुटाव नहीं होगा। एक दूसरे की आदतों की जानकारी होने के कारण आप दोनों एक दूसरे के मुताबिक अपने आप को आसानी से ढाल सकेंगे।
# शादी से पहले आपको अपने आर्थिक स्थिति के बारे में खुल कर बात कर लेनी चाहिए और उसके बारे में एक दूसरे को अवगत करवा देना चाहिए ताकि बाद में रूपए पैसे को लेकर कोई परेशानी ना हो।
# शादी से पहले कभी भी अपने होने वाले जीवनसाथी को इम्प्रेस करने के लिए कोई भी झूठ ना बोलें नहीं तो शादी के बाद आपका झूठ पकड़ा जाएगा और तब तकरार होना स्वाभाविक है।
# शादी से पहले अगर आप किसी रिलेशनशिप में रह चुके हैं तो ये बात अपने होने वाले जीवनसाथी तो जरूर बता दें नहीं तो बाद में परिणाम नकारात्मक होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal