शहडोल के गांधी स्टेडियम में सोमवार को संभाग स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर डिंडौरी सहित 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जहां सीनियर ग्रुप में शंभूनाथ यूनिवर्सिटी विजेता व जूनियर ग्रुप में नेताजी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास रहा। उपविजेता कस्तूरबा छात्रावास सोहागपुर बना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम जैसवाल अध्यक्ष नगर पालिका व सहायक आयुक्त आनद राव सिन्हा, खेल अधिकारी शंभूनाथ यूनिवर्सिटी से आदर्श तिवारी, क्रीड़ा भारती प्रान्त मंत्री डॉ राकेश त्रिपाठी, शुसील पाण्डे उपस्थित रहे।
ये रहे मौजूद
वहीं प्रतियोगिता प्रभारी किशोर साकेत, एशियन लाठी जज सरमन सिंह, अजय सोंधिया, शिवानी नामदेव, गोल्डी पाल, रामकिशोर चौरसिया, संजय कंघिकार, सौरभ सिंह, विश्वनाथ सिंह व युराज सिंह सयोगिता विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी संभागीय लाठी प्रमुख्य लाठी एशियन जज प्रमोद कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गयी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal