शहडोल में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों की मौत अमझोर तालाब में डूबने से हुई। मृतकों के नाम नवकेत पिता केशव कौल और चिदम पिता दीपचंद नामदेव है। बताया जा रहा है की दोनों बच्चे कल शाम को तालाब में नहाने गए थे और तभी से गायब थे।
परीजनों ने दोनों की रात 12 बजे तक तलाश की उसके बाद पुलिस को उनके लापता होने की खबर की। ढूंढने पर दोनों बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे मिल गए थे। इसलिए उनके डूबने के कयास लगाए जा रहे थे। सुबह 5 बजे दोनों बच्चों के शव तालाब में तैरते मिले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal