शहडोल: गौशाला में लगी आग, जलने से पांच मवेशियों की मौत

दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गौशाला में मौजूद सभी पांच मवेशियों की मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि मवेशियों को मक्खी से बचाने के लिए जलाए गए धुएं से आग भड़की होगी।

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम उजरा बरा में बीती रात्रि घर में स्थित गौशाला में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पांच बेजुबान जानवरों को अपने आगोश में ले लिया। घटना के बाद परिजन मौके पर दौड़े और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग अपने विकराल रूप में थी, जिसे बुझा पाना मुमकिन नहीं था। घटना के बाद आस पास के लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों के साथ आग को बुझाया गया। जब तक पांच मवेशियों की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने कहा घटना पपौंध थाना क्षेत्र के उजरा बरा गांव की है। उन्हों ने बताया कि रामकृष्ण मिश्रा के घर में स्थित गौशाला में बीती रात्रि तकरीबन तीन बजे अचानक आग लगी थी। गौशाला के बाजू में मिश्रा का घर है।

घटना के बाद मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुन परिवार दौड़ा और आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। लोगों ने पुलिस के साथ दमकल वाहन को भी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर दमकल कर्मियों के साथ पुलिस पहुंची और आग को तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुझाया गया, जब तक घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गई थी। गौशाला में पांच मवेशी ही मौजूद थे।

थाना प्रभारी के अनुसार मवेशियों को मख्खी ना लगे उसके लिए परिवार के लोगों ने गौशाला में धुआं करने आग जलाई होगी। उसी से आग लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com