जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की रेत माफियाओं द्वारा की गई हत्या के बाद इस वारदात में शामिल तीसरे फरार आरोपी सुरेन्द्र सिंह बघेल को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि रेत माफियाओं से गठजोड़ की बातें सामने आने के बाद थाना प्रभारी ब्योहारी मुन्नालाल रहंगडाले को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि जब किसी बड़े अपराध के बाद इस तरह की कार्रवाई आला अधिकारी द्वारा कर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को कुछ समय के लिए लाइन हाजिर कर दिया जाता हो, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जब कुछ माह पहले इन्हीं रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या की गई थी तो उसके बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने इस काले कारोबार पर लगाम लगाने के क्या कदम उठाए।
अगर उस समय ही जिले मे सक्रिय इन रेत, कोयला व कबाड़ माफियाओं पर शिकंजा कस दिया गया होता तो शायद इनके हौसले आज इतने बुलंद नहीं होते। कुछ समय पहले पटवारी का परिवार यतीम हुआ था और अब एक खाकी वर्दी धारी का परिवार उजड़ गया है।