मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां घरवाले एक जिंदा व्यक्ति को श्मशान घाट मंडीदीप में छोड़ गए। व्यक्ति शरीर से पूरी तरह लाचार और बीमार है और उसके पैर में लगे गहरे घाव कीड़े टपक रहे थे। लेकिन नगर के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने देखकर भी उसे अनदेखा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, विश्राम घाट में करीब आठ दिन पहले कोई व्यक्ति इस वृद्ध को छोड़कर गया है। तभी से यहां श्मशान घाट में लाचार हालत में भूखा प्यासा कंबल लपेटे सर्दी के मौसम में पड़ा हुआ। खास बात यह कि इस श्मशान घाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग शवों के क्रियाकर्म करने आते हैं। बावजूद बीमार बुजुर्ग की सुध लेने वाला कोई आगे नहीं आया।
मामला जब मीडियाकर्मियों के संज्ञान में आया तो मीडिया ने असंवेदनशील स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों की मानवता को तार तार करने वाली व्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंचाई। इसके बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासन ने मीडिया हॉउस के सदस्यों के सहयोग से पीड़ित व्यक्ति के उचित उपचार की व्यवस्था की।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
