शराबकांड पर भाजपा कांग्रेस भिड़े, जहरीली शराब से 4 युवक अंधे, 2 गंभीर

जहरीली शराबकांड में चार युवकों के अंधे होने तथा दो की हालत गंभीर होने के बाद कांग्रेस व भाजपा ने एक दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाए।

युवा नेता अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी तथा हार्दिक पटेल ने पीडितों से अस्पताल में मुलाकात के बाद शनिवार से शराब के अवैध अड्डों पर जनता रेड की चेतावनी दी लेकिन पुलिस ने गुरुवार को अहमदाबाद, सूरत व राजकोट में दर्जनों जगह पर छापा मार कर शराब के अड्डे नष्ट कर दिए।

सोला इलाके के चार युवकों को बुधवार को अचानक हालत बिगडने पर सोला सिविल अस्पताल लाया गया था, इन चारों ने अवैध रूप से बिक रही देशी शराब का सेवन किया था जिससे चारों की आंखों की रोशनी चली गई।

इनमें से दो महेश व प्रवीण मकवाणा की हालत बेहद गंभीर होने से उनहें आईसीयू में रखा गया है। कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी तथा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अस्पताल पहुंचकर पीडितों से

मुलाकात की तथा उसके बाद शनिवार से गुजरात में शराब के अवैध अड्डों पर जनता रेड का ऐलान किया। तीनों नेता गांधीनगर पहुंचे तथा एक मकान से देशी शराब के पाउच बरामद भी किए।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में शराबबंदी होने के बावजूद गांधीनगर से अवैध शराब का कारोबार संचालित होता है।

सरकार व पुलिस की मिलीभगत से राज्य में अंग्रेजी व देशी शराब खुलेआम बिकती है। तीनों युवा नेता 10 जुलाई को राज्यपाल ओ पी कोहली से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन देंगे।

गांधीनगर पुलिस अधीक्षक विरेनद्र यादव ने गांधीनगर में किसी भी तरह के शराब के कारोबार से इनकार करते हुए कहा कि एक मकान से मिले दो पाउच की भी जांच की जाएगी।

जनता रेड की चेतावनी के बाद अहमदाबाद, सूरत व राजकोट में कई स्थलों पर खुद पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डे नष्ट कर दिए। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि पीडित युवकों ने देशी शराब के जिस ठिकाने का पता बताया है ठाकोर सेना ने दो साल पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com