शंकरगढ़ में डिस्टिलरी के साथ तीन मेगावाट क्षमता का लगेगा बिजली प्लांट..

शंकरगढ़ में डिस्टिलरी के साथ तीन मेगावाट क्षमता का बिजली प्लांट लगेगा। दोनों प्लांट लगाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जबलपुर का महाकौशल एग्रीकॉर्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डिस्टिलरी के साथ पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है। बारा के डेराबारी गांव में 40 एकड़ जमीन पर दोनों प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। पॉवर प्लांट की खास बात यह है कि इसमें बिजली बनाने के लिए कोयले के स्थान पर भूसी का उपयोग होगा।

प्लांट में पैदा होने वाली बिजली डिस्टिलरी में उपयोग होगी। इसके बाद भी बची बिजली को बिजली विभाग को दी जाएगी। दोनों प्लांट के निर्माण पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। महाकौशल एग्रीकॉर्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश जायसवाल ने बताया कि डिस्टिलरी प्लांट को चलाने के लिए बिजली उत्पादन की इकाई लगाई जाएगी। दोनों इकाई लगाने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। दो साल में दोनों प्लांट का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com