व्हाइट गुड्स निर्माताओं को 79 करोड़ का प्रोत्साहन देने की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में व्हाइट गुड्स निर्माताओं को पीएलआइ के तहत 79 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन वितरित किए जाने की उम्मीद है। योजना के तहत चयनित कुछ कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। व्हाइट गुड्स पर उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का उद्देश्य एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट कंपोनेंट के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करना है।

15 लाभार्थियों ने शुरू किया प्रोडक्शन

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए 11,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरण का लक्ष्य कम हो सकता है। व्हाइट गुड्स सेगमेंट की पीएलआइ योजना के 64 चयनित लाभार्थियों में से 15 ने उत्पादन शुरू कर दिया है। ये योजना 2021-22 से 2028-29 तक यानी सात साल की अवधि में लागू की जानी है और इस पर कुल परिव्यय 6,238 करोड़ रुपये है।

कंपनियों को मिला 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन 

इस साल मार्च तक 1.98 लाख करोड़ रुपये की पीएलआइ योजना के तहत 2,900 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरित किए जा चुके हैं। इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग में लगी कंपनियों के लिए इस वर्ष अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com