राजधानी भोपाल में सीजन के पहले आम की बहार छा गई है। आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र से प्रतिदिन 15 टन तक आम व्यापारी मंगवा रहे हैं, जो ग्राहकों को 120 से 150 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। इसके अलावा लोगों को रसीला तरबूज भी लुभा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि भोपाल व आसपास के जिलों से आम व तरबूज की आवक अप्रैल से शुरू होती है। चूंकि, दूसरे राज्यों में इनकी पैदावार हो रही है। इसलिए वहां से मंगवाकर बेच रहे हैं।
करोंद मंडी में प्रतिदिन 100 क्विंटल तक तरबूज की आवक हो रही है। अभी स्थानीय आवक शुरू नहीं हुई है। यह बाहरी राज्यों से आ रहा है। केला, संतरा व पपीता की आवक भी बनी हुई है।
मंडी में केरी (कच्चा आम) की प्रतिदिन आवक 65 से 70 क्विंटल तक है। थोक में भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक हैं, जबकि फुटकर बाजार में यह 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। थोक सब्जी कारोबारी राजकुमार कुशवाह ने बताया कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से केरी मंगा रहे है, इसलिए यह महंगी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
