व्यापमं की फाइल कुतर दी…
एक चूहों का ग्रुप जंगल से जा रहा था की उन्हें दूसरे चूहे की लाश दिखी ।
टिंकू चूहा : बड़ी बेरहमी से मारा है इससे, कौन है ये बेचारा !
पिंकू चूहा : ये शिवु है !
टिंकू चूहा : पर इसके साथ ऐसा क्या किया इसने !
पिंकू चूहा : लोगो का कहना है कि इसने व्यापम घोटाले की ‘फाइल’ कुतर दी थी ।
आतंकवादियों में व्यापमं और आतंकी वारदातों मे कुछ हस्तियों के सुझाव –
आतंकवादियों और आतंक से बेहतर तरीके से कैसे निपटा जाए, इस संबंध में ये सुझाव मिले हैं –
आलिया : आतंकवादियों की भर्ती यदि व्यापमं के तरीके से होने लग जाए, तो आतंकी वारदातों में एकदम कमी आ जाएगी। सिर्फ नालायक, निकम्मे भर्ती होंगे, जो कुछ भी करने में असमर्थ होंगे। किसी भी लिहाज से असमर्थ आतंकी हों, तो उनसे निपटना आसान हो जाएगा ।
आतंकी वारदातों में फांसी पाए आतंकियों की वकालत करके आप आतंकवाद से कैसे निपटेंगे?
शत्रुघ्न सिन्हा : सिंपल है सारे आतंकियों को रिहा कर दो, फिर और आतंकी वारदातें होंगी। वारदातें बढ़ेंगी, तो आम पब्लिक वो इलाका, वो प्रदेश, वो देश छोड़ने को मजबूर हो जाएगी। ऐसे पब्लिक आतंकवादियों से दूर हो जाएगी ।