पूरे देश में दिवाली की तैयारियां बड़ी ज़ोर-शोर से चल रही हैं, दरअसल दिवाली का त्यौहार आते ही बाजार में इसकी झलक दिखाई देने लगती हैं। इसलिए दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही इसकी झलक बाज़ारों में दिखाई देने लगती हैं। शास्त्रो के मुताबिक दिवाली का त्यौहार बहुत शुभ माना जाता हैं और दिवाली के दिन ही बहुत सारे उपाय और टोटके किए जाते हैं।

अमीर बनने के टोटके
दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया कर ले और फिर इसके बाद स्नान कर ले, अब कहीं से भी पीपल के पाँच साबुत और हरे पत्ते अपने घर ले आए क्योंकि पत्ते सूखे या कटे-फटे नहीं होने चाहिए, अब इन पत्तों को भगवान के सामने एक लाल रंग के कपड़े में रख दीजिये।
अब पहले पत्ते के ऊपर एक रुपये का सिक्का रख दे, यह सिक्का आपके धन संबंधी परेशानियों को दूर करने में सहायता करेगा। अब दुसरे पत्ते पर सिंदूर और पानी की सहायता से एक स्वास्तिक का चिन्ह बना दे, इससे आपका भाग्य बुलंद होगा और सभी काम आसानी से होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal