– इंसान कितना ही busy क्यों ना हो किसी लड़की की friend request आने पर , उसकी profile में घुस कर CBI लेवल की enquiry कर ही लेता है.

– दो औरतें आपस में बात कर रही थी… क्या करे समझ नहीं आ रहा, मंगलसूत्र पहने तो चोरो की नज़र ना पहने तो छोरो की नज़र.
– मैं AC की हवा खाने ATM जाता था, वो पैसे वाला समझ के सेट हो गई.
– पुरुष चाहता है कि उसकी जीवनसाथी विश्वसुन्दरी की तरह दिखे और कान्ता बाई की तरह काम करे जबकि नारी चाहती है कि उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे.
– कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते-लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ? एक हमारे घर का तकिया है, आज मम्मी ने फेंक कर मारा तो मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था
– एक बात थी मेरे ज़हन में सोचा आज पूछ ही लूँ “ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है…वो कितने नंबरों का होता है ?”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal