वो एक्टर, जिसने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले कंपनी में की नौकरी, फिर बना हीरो, अरबों...

वो एक्टर, जिसने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले कंपनी में की नौकरी, फिर बना हीरो, अरबों…

NEW DELHI: पटौदी खानदान के चिराग छोटे नवाब यानि सैफ अली खान bollywood के सुपरस्टार हैं। सैफ का जन्म 16 अगस्त, 1970 में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे वहीं उनकी मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। बता दें कि सैफ-अली-खान के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे।वो एक्टर, जिसने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले कंपनी में की नौकरी, फिर बना हीरो, अरबों...बिग ब्रेकिंग: हुआ बड़ा खुलासा इंदिरा गांधी के सिर्फ दो नहीं बल्कि तीन बेटे हैं, जिनमे से एक आज भी…

सैफ ने अपनी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर और लाकर्स पार्क स्कूल, हेर्टफोर्डशिरे, इंग्लैंड में पूरा किया। जिसके बाद वे हाइयर स्टडीज के लिए विंचेस्टर कॉलेज इंडिपेंडेंट स्कूल फॉर बॉयज इन यूनाइटेड किंगडम चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटने के बाद उन्होंने 2 महीनों तक दिल्ली स्थित एक एडवरटाइजिंग फर्म के लिए काम किया।

 

 

उसके बाद उनके पारिवारिक मित्र के कहने पर उन्होंने कपड़ों के ब्रांड “ग्वालियर सुइटिंग्स” के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया। लेकिन, किसी कारणवश वह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया और उन्हें मुंबई आना पड़ा। 

 

मुंबई आकर उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म “परंपरा” 1992 में रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी।  उनकी अगली फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार भी मिला।

 

अगले ही साल रिलीज हुई फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में उनके द्वारा निभायी गई भूमिका सफल रही और फिल्म हिट की श्रेणी में शामिल हो गई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर वही फिल्में ही सफल हुईं जो कि मल्टीस्टारर थीं। 

 

सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। अमृता उनसे 12 साल बड़ी थीं और इनके दो बच्चे भी हैं। लड़की का नाम सारा अली खान है तो वहीं लड़के का नाम इब्राहिम अली खान है। लेकिन कुछ सालों बाद इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने उनसे 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली। आज सैफ-करीना तैमुर के सफल पैरेन्ट्स बनने में लगे हैं। 

 

सैफअलीखान ने कई यादगार फिल्में बॉलीवुड को दीं। शुरूआत में सैफ बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो के रूप में सामने आए है। फिर उन्होंने कई सारे सीरियस फिल्में भी की। आज वो बॉलीवुड के सफल एक्टर्स के लिस्ट में शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com