देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी शुद्ध हानि 73,878 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद यह हानि रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद यह किसी भी भारतीय कंपनी को हुई अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक हानि है।

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका शुद्ध नुकसान 11,643.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 4,881.9 करोड़ रुपये था और अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि मार्च 2020 तिमाही के दौरान परिचालन से आय 11,754.2 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को 73,878.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 14,603.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 5 फीसद की गिरावट
वोडाफोन आइडिया कंपनी द्वारा मार्च 2020 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध नुकसान की 73,878 करोड़ रुपये की रिपोर्ट के बाद शेयरों में बुधवार को लगभग 5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 5 फीसद से नीचे आ गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal