वोडाफोन-आइडिया बंद हो सकती: कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि अगर सरकार राहत नहीं देती है, तो वोडाफोन-आइडिया बंद हो जाएगी। बिड़ला ने शुक्रवार को एक समिट में यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगी गई राहत नहीं देती है, तो हमें अपनी दुकान अर्थात वोडाफोन-आइडिया को बंद करना पड़ेगा।

बिड़ला ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनसे सरकार से राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी की रणनीति के बारे में पूछा गया था। बिड़ला वोडाफोन-इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के चेयरमेन हैं।

अपने इस बयान के माध्यम से बिड़ला ने संकेत दिया है कि अगर सरकार से राहत नहीं मिलती है, तो वे कंपनी में कोई और निवेश नहीं करेंगे। बिड़ला ने कहा, ‘डूबते पैसे में और पैसा निवेश कर देने का कोई मतलब नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर सरकार से राहत नहीं मिलती है, तो वे कंपनी को दिवाला प्रक्रिया में ले जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com