वॉलमार्ट इंक ने जानकारी दी है कि उसने भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 77 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की डील को पूरा कर लिया है। यह डील 16 बिलियन डॉलर में हुई है। इस डील के पूरा होने के बाद वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट में सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है।
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूडिथ मैक्केना ने बताया, “हमारे निवेश से भारत को फायदा होगा। हम उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाला सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे, साथ ही नए कुशल रोजगार के मौके पैदा होंगे। इसके अलावा आपूर्तिकर्ताओं को भी अवसर उपलब्ध होंगे। हम भारत में सीखने, योगदान करने और फ्लिपकार्ट के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal