वॉट्सऐप पर स्टाइलिश टेक्स्ट के साथ करें चैटिंग; बेहद आसान है तरीका

क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप पर टेक्स्ट को अलग-अलग फॉर्मेट में टाइप किया जा सकता है। अगर नहीं तो अब जान लेना चाहिए। वॉट्सऐप ने हाल ही में कुछ नए टैक्स्ट फॉर्मेटिव ऑप्शन पेश किए हैं। सिंपल और बोरिंग टेक्स्ट कैसे स्टाइलिश बना सकते हैं इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। इसके लिए कुछ ट्रिक्स्ट को याद रखना होगा।

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। मेटा का यह प्लेटफॉर्म चैटिंग ही नहीं, कई दूसरे कामों की जरूरत बनता है।

एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरतों को समझते हुए वॉट्सऐप ने हाल ही में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के कुछ नए शॉर्टकट पेश किए हैं।

वॉट्सऐप पर टैक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है

इन टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ आप टेक्स्ट टाइप करने का तरीका बदल सकते हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक किसी प्रोफेशनल काम के लिए टैक्स्ट टाइप कर रहे हैं तो इसमें बुलेट पॉइन्ट्स और बोल्ड, इटैलिक फॉर्मेटिंग ऑप्शन पर जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको टैक्स्ट अलग तरह से टाइप करने का तरीका ही बताने जा रहे हैं। दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पिछले दिनों टैक्स्ट फॉर्मेट को इस्तेमाल करने का तरीका बताया है-

टेक्स्ट लिखने का तरीकाक्या करेंउदाहरण
बुलेट लिस्ट– मैसेज– Hi
नंबर लिस्ट1. मैसेज 1. Hi
ब्लॉक कोट> मैसेज > Hi
इनलाइन कोड‘मैसेज’ ‘Hi’
बोल्ड*मैसेज* *Hi*
इटैलिक_मैसेज_ _Hi_
स्ट्राइक थ्रू~मैसेज~~Hi~
मोनो स्पेस“‘मैसेज”‘ “‘Hi”‘

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com